किशनगंज, 16 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षा विभाग के अधीन एक ही कार्यालय में लंबी अवधि से कार्यरत प्रमंडलीय संवर्ग पूर्णिया के 5 अनुसचिवीय लिपिकों का स्थानांतरण किशनगंज ज़िले से किया गया है। इनमे डीईओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक धीरज कुमार साह को राजकीय उच्च विद्यालय श्रीनगर पूर्णिया, संजय कुमार को डीईओ कार्यालय से डीईओ कार्यालय कटिहार, मो० जिया हसनैन को डायट श्रीनगर पूर्णिया, इफ्तेखार मोबिन व पूजयेश्वर प्रसाद सिंह को डीईओ कार्यालय किशनगंज से डीईओ कार्यालय पूर्णिया स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया चन्द्रशेखर शर्मा के निर्देश पर जारी किया गया है। इन्हें एक सप्ताह के अंदर नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान किये जाने का निर्देश दिया गया है। स्थानांतरित कर्मियों को अपने प्रभार का आदान प्रदान भी किया जाना है।