किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ बहुत सारे आते है उन पर विशेष रूप से ध्यान देना है साथ ही साथ अखबार न्यूज़, सोशल मीडिया पर चल रहे न्यूज, यूट्यूब पर चल रहे न्यूज, फेक न्यूज, भ्रामक न्यूज एवम् अन्य ग्रुप पर चल रहे न्यूज़ पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 20 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारीयों के साथ उनके कोषांग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपस्थित नोडल पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि वे भारत निर्वाचन आयोग विभाग बिहार से प्राप्त आदतन निर्देशों को समग्र रूप से अध्ययन करके इसके अनुसार कार्य योजना तैयार करेंगे। सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्य के प्रति उत्तरदाई होंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार को निर्देश दिया गया कि वीवीपीएटी के लिए सभी तरह के वाहन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि सामग्री थैली में क्या-क्या डालना है इसकी पूर्ण जानकारी सभी कर्मी को होनी चाहिए। पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1166 है।
समीक्षा के क्रम में डीएम तुषार सिंगला के द्वारा आगे निर्देश दिया गया कि कंट्रोल रूम के कर्मीयों को किशनगंज जिलांतर्गत सारे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा अन्य वरीय पदाधिकारीयों का मोबाइल नंबर सूची के साथ उपलब्ध कराया जाए ताकि आवश्यक सूचना अविलंब जल्द प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ बहुत सारे आते है उन पर विशेष रूप से ध्यान देना है साथ ही साथ अखबार न्यूज़, सोशल मीडिया पर चल रहे न्यूज, यूट्यूब पर चल रहे न्यूज/फेक न्यूज, भ्रामक न्यूज एवम् अन्य ग्रुप पर चल रहे न्यूज़ पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी पर्व होली और रामनवमी पर किसी भी तरह के सांप्रदायिक अफवाह फैले तो तुरंत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया जाए। बैठक मे नाम निर्देशन कोषांग, मतपत्र, पोस्टल बैलट, सेवा निर्वाचन मतदाता, ETPBS कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, EVM कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, विधि- व्यवस्था कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, जन शिकायत समाधान कोषांग, कॉल सेंटर (1950) एवं प्रतिवेदन कोषांग, DEMP कोषांग, वीडियो ग्राफी, वेब कास्टिंग, डिजिटल कैमरा कोषांग, ब्रजगृह कोषांग, मतगणना कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, हेल्पलाइन कोषांग नियंत्रण कक्ष, मीडिया कोषांग, MCMC कोषांग, के सभी नोडल पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।