किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के निमित सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विस्वास व्यक्त किया गया कि उन सभी को जिला प्रशासन पर अटूट भरोसा है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आदि का सामना नहीं करना पड़ेगा

किशनगंज, 23 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा आम निर्वाचन हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को रेंडीमाइजेसन बैठक जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला के अध्यक्षता में समाहरणालय के NIC कक्ष में आहूत किया गया। इस बैठक में यह निर्धारित किया कि किस बूथ पर किस राजनीतिक दल के प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसकी एक अद्यतन सूची भी तैयार कर ली गई है। बैठक में विधानसभावार, सेक्टर पदाधिकारियों औऱ कर्मियों की भी सूची तैयार कर ली गयी है कि कौन किस बूथ पर प्रतिनियुक्त रहेंगे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विस्वास व्यक्त किया गया कि उन सभी को जिला प्रशासन पर अटूट भरोसा है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आदि का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के सारे बूथों को गूगल मैप में शीघ्र शेयर कर दिया जाय।
इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कई प्रतिवेदन पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजयराव निम्बालकर, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, लोक शिकायत पदाधिकारी-सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार रजक एवं अपर समाहर्ता संदीप कुमार सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्तिस्थ थे।