District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत।

किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखाओं के 16 आवेदनों के विरुद्ध मात्र 3 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इस बिंदु पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2023-24 में कुल अग्रसारित आवेदन 121 के विरुद्ध 4 आवेदन की स्वीकृति की गई। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर ऋण स्वीकृत और वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही 10 करोड़ से अधिक औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव हेतु जिला मुख्यालय में निवेशक सम्मेलन 10 दिनों के अंदर बुलाने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र किशनगंज को दिया गया। बैठक में डीडीसी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक अन्य शाखा प्रबंधक/पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button