District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में हुई बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जिसमें गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित व कोविड टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन को लेकर किये जा रहे विभागीय प्रयासों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम इनायत खान ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में अपेक्षित सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा व आईसीडीएस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस क्रम में जिले में संचालित हर कदम बढ़ते कदम अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन के लिये जिले की दो एएनएम को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एएनसी जांच संबंधी मामले की समीक्षा के क्रम में कमतर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने सिकटी व कुर्साकांटा पीएचसी प्रभारी को इसमें सुधार को लेकर कड़े निर्देश दिये। एएनसी जांच मामले में समग्र रूप से जिले के प्रदर्शन में सुधार देखा गया। बीते जून माह में एएनसी जांच मामले में जिले की उपलब्धि 116 फीसदी थी। जुलाई महीने में ये बढ़ कर 127 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए पूरे प्रसव काल के दौरान चार एएनसी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया। बताया कि जिले में फिलहाल 61 स्थानों पर प्रसव संबंधी सुविधाएं संचालित हैं। जुलाई महीने में जिले में जन्में 4716 नवजात में 3987 प्रसव संस्थागत प्रसव के माध्यम से कराये गये। जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव मामले में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। इसके लिये चिह्नित संस्थानों में 24×7 मोड में प्रसव सेवा का संचालन सुनिश्चित कराते हुए मातृ-शिशु मृत्यु दर से संबंधित मामलें में अपेक्षित सुधार हेतु निदेशित किया गया।एएनसी जांच व संस्थागत प्रसव के मामलों में सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के गतिविधियों का शतत निगरानी व अनुश्रवण का निदेश दिया है। डीएम ने कहा कि इसके लिये ऑब्जेक्टिव सीट तैयार कर आशा कर्मियों के प्रदर्शन की नियमित समीक्षा की जाये। कमतर प्रदर्शन पर उन्हें सुधार का अवसर दिया जाये। इसके बावजूद प्रदर्शन में सुधार नहीं होने पर संबंधित पीएचसी प्रभारी संबंधित आशा की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें। ताकि उनके विरूद्ध ठोस प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित कराया जा सके। बावजूद इसके प्रदर्शन में सुधार नहीं होने पर संबंधित एमओआईसी इसके लिये जिम्मेदार होंगे। पीएचसी स्तर पर सभी कर्मी व संबंधित विभागों के परस्पर सहयोग से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया गया।टीकाकरण संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने नियमित टीकाकरण मामले में हर महीने 05 प्रतिशत तक शत वृद्धि सुनिश्चित कराने को कहा। वहीं कोरोना टीकाकरण मामले में प्रीकॉशन डोज के टीका से वंचित स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने को कहा। इसके अलावा 12 से 14 व 15 से 18 आयु वर्ग के किशारों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया। वहीं ड्यू लिस्ट के आधार पर 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने को कहा। उन्होंने प्राइवेट स्कूल, कोचिंग संस्थानों में विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करने को कहा। बैठक में एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। मौके पर सिविल सर्जन, डीडीसी, एसीएमओ, डीआईओ, सीडीओ, डीपीएम, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ एसएसए सहित सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम व सहयोगी संस्थता के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button