District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोचाधामन के पुरंदाह पंचायत के दोघड़िया, अंधासुर शिव मंदिर मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की

  • डीएम और एसपी के द्वारा स्वयं एवं उपस्थित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराई गई, उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए।
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए।

किशनगंज, 20 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से कोचाधामन प्रखंड के पुरंदाह पंचायत के अंधासुर शिव मंदिर मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम और एसपी के आगमन पर बीडीओ कोचाधामन ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक डा० इनाम उल हक़ मेंगनू, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता सहित एडीएम अनुज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो० जफर आलम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। जनसंवाद बैठक का शुभारंभ डीएम, एसपी और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रही। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आम-आवाम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स-समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना भी अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। डीएम ने स्वयं शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ, जिला में महानंदा, रतुआ नदी पर बन रहे बांध, कोशी मेची परियोजना, महिला सशक्तिकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। एसपी डा० इनाम उल हक़ ने लोगो को संबोधित कर कहा कि महात्मा गांधी की परिकल्पना थी कि गांव विकसित हो तथा आत्मनिर्भर हो। उनके द्वारा गांव से पलायन रोकने के लिए लघु, कुटीर उद्योग पर जोर दिया गया। उन्होंने समावेशी विकास पर बल दिया। जन संवाद बैठक को प्रशासन को गांव तक पहुंचने का माध्यम बताया। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को बतलाया। उन्होंने महात्मा गांधी के अनुसार गांवों के समृद्धि पर बल देते हुए आवास योजना और स्वच्छ बिहार अभियान की जानकारी प्रदान की और कोचाधामन के लाभुको के बारे में प्रकाश डाला। वीडियो क्लिप प्रसारण कर लाभुको के विचार को दिखाया गया। अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने राजस्व विभाग के कार्यों को बतलाया और भूमि संबधी विवाद को हल करने हेतु सभी अंचल में साप्ताहिक जनता दरबार के आयोजन पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बारी बारी से विभागीय योजनाओं को बतलाया। अभिभावकों से अपने बच्चो के प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें। डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम, बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू चौधरी, जिला परिषद सदस्य कैसर राही, पुरंदाहा पंचायत के वार्ड सदस्य नूर वारिश, मजगुड़ी पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव आदि ने अपने सुझाव रखे। सभी ने त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। पंचायतों में सभी प्रकार के कार्य, प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था पर सुझाव रखें। बड़ीजान पंचायत के वार्ड सदस्य पर्वत कुमार राय ने भी पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करने पर सुझाव रखे। जन संवाद बैठक में किशनगंज के स्थानीय लोगो विशेषकर जीविका दीदियों के सक्सेस स्टोरी को बड़े स्क्रीन पर दिखा कर लोगो के बीच योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर पुरंदह पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button