Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

दिव्यांग बच्चों के विकास के लिऐउन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गया /सुमित कुमार मिश्रा /  विकल्प फाउंडेशन व सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बीआरसी टिकारी भवन में दिव्यांग बच्चों के विकास उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन कर्ता किरण शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकारी प्रखण्ड में दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए विकल्प फाउंडेशन बहुत ही काम कर रहा है। कोरोना से उत्पन्न विषम परिस्थितियां जैसे ही सामान्य होगी वैसे ही उनकी शिक्षा, स्कूल भवन की रचना ,शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। साथ ही अभी तक  अनामांकित रहे बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। ताकि वे विद्यालय की पहुंच में आ सकें कार्यक्रम में राजेश कुमार, रामेश्वर विद्यालय सलेमपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड समन्वयक राजेश कुमार, रंजीत कुमार,शम्भू कुमार सिंह,विजय पासवान आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!