District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीमावर्ती क्षेत्रों में आदर्श ग्राम के पर्सपेक्टिव प्लान तैयार करने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) अंतर्गत तीनो सीमावर्ती प्रखंड में आदर्श ग्राम के पर्सपेक्टिव प्लान तैयार करने हेतु डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार 3:30 बजे जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में डीडीसी, एसएसबी 12वीं बटालियन के समादेष्टा, तीनो अंचल के सीओ, प्रखंड के जन प्रतिनिधि, संबंधित कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्र से संबद्ध पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार योजना एवम विकास विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सीमावर्ती क्षेत्रों में आदर्श ग्राम विकसित करने पर चर्चा हुई ताकि उन इलाकों से पलायन न हो और देश की संप्रभुता अक्षुण्ण रहे। सीमावर्ती पंचायतों में हब एंड स्पॉक मॉडल के तर्ज पर बुनियादी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय चयन समिति में ग्राम को चिन्हित किया गया। साथ ही, जिला स्तर पर तकनीकी पदाधिकारियों की समिति गठित कर सर्वे रिपोर्ट पर सहमति बनी। तदनुसार आदर्श ग्राम विकसित किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

Related Articles

Back to top button