ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

समाहरणालय में जिला अधिकारी अवनीश कुमार की अध्यक्षता में संवाद कक्ष में स्वतंत्रता दिवस उत्सव को सफल बनाने हेतु बैठक हुई।

प़ोफेसर रामजीवन साहु-इस बैठक की विशेषता रही कि सर्वप्रथम फीता काटा गया और राष्ट्र गान गाया गया, फिर बैठक प़ारंभ हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प़त्येक वर्ष की भांति कोविड सम्बन्धित सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी जमुई के ऐतिहासिक स्थल श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम पर पूरे देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसबार स्वतंत्रता सेनानी को बुलाया नहीं जाएगा, परन्तु उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मैत्री खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
इस बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अतिरिक्त डीडीसी आरिफ असहन, अनुमंडलाधिकारी विदुषी प़तिभा रानी, डीएसपी डाक्टर राकेश कुमार गुप्ता, लाल बाबू, प़भारी डीओ अश्वनि कुमार, ओक्सफोर्डं पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा०मनोज कुमार सिन्हा, सरकारी पत्रकार डा०निरंजन सिंह, प़ोफेसर रामजीवन साहु, अशोक कुमार, राजीव रंजन, संजीव कुमार, आभा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारीगण और सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!