ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाला गया विशाल जुलूस, सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम।

हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर निकाले भव्य जुलूस में शामिल हुए सांसद एवं विधायक। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसबल की थी तैनाती।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह,  हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मालूम हो कि लगातार हो रही बारिश में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस भव्य एवं विशाल जुलूस में स्थानीय सांसद डॉ जावेद आजाद एवं विधायक इजहरुल हुसैन सहित अन्य लोग शामिल रहे हैं। आपको मालूम हो कि पैगंबर साहब के जन्मदिन पर हर वर्ष लोग खुशियां मनाते हैं एवं जुलूस भी निकालते हैं। कोराेना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से सादगी के साथ उनका जन्मदिन मनाया जा रहा था। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस बार उनके जन्मदिन पर मंगलवार को सीरत कमिटी के बैनर तले बज्म-ए-अदब उर्दू लाइब्रेरी से जुलूस निकाला गया। जुलूस को लेकर सड़कों, गलियों, घरों व धार्मिक स्थलों को इस्लामिक झंडों से सजाया गया है। जुलुस बज्मे-ए-अदब उर्दू लाइब्रेरी से दोपहर दो बजे जुलूस निकाला गया जो चुड़ीपट्टी होते हुए सौदागरपट्टी, फल चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड, डे मार्केट सब्जी मंडी होते हुए बस स्टैंड एनएच 27 से खगड़ा, रुईधाशा होते हुए वापस बस स्टैंड से होते हुए, गाड़ीबान मोहल्ला, खानका चौक होते हुए वापस बज्मे-ए-अदब में फातिया पढ़ कर समाप्त हो जाएगा। वही जुलुश को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। बता दे कि आज से एक महीने तक मिलाद उन नवी का दौर शुरू हो जाएगा। जुलूस का सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस थी। शहर के सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आपको मालूम हो कि जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष स्वयं इसकी निगरानी रख रहे थे। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, SDM शाहनवाज अहमद नियाजी, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू सहित पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!