जमशेदपुर, बागबेड़ा अंतर्गत सोमाय झोपड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा गौतम बुद्ध के स्टैचू के रूप में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के बागबेड़ा अंतर्गत सोमाय झोपड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा गौतम बुद्ध के स्टैचू के रूप में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। सोमाय झोपड़ी में 1966 से मां दुर्गा का पूजा धूमधाम एवं काफी हरसोलास से मनाया जाता है इस वर्ष पंडाल के रूप में इस कमेटी द्वारा कृत्रिम पहाड़ के ऊपर गौतम बुद्ध की मूर्ति बनाई जा रही है जो की तैयार होने के बाद काफी आकर्षक का केंद्र बनेगी इस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता एवं शहर के कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं इस पंडाल में विद्युत सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी इसके उपरांत सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा , इस पंडाल की विशेष खासियत यह है कि यहां भोग वितरण करने में किसी भी प्रकार का कूपन या कोई नियम नहीं है यहां सभी के लिए सामान्य नियम है। पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पत्रों एवं उनकी टीम बहुत मेहनत कर रही है। पिछले वर्ष की भाँति इस बार भी सभी श्रद्धालुओं को यह भव्य पंडाल पसन्द आएगा एवम सभी आगंतुकों को आनंदित करने में सफल होंगे।