किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का एक शिष्टमंडल ने जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को किया सम्मानित

विभागीय निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों में पदस्थापित डीपीओ आईसीडीएस ने कुल 18200 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया था

किशनगंज, 07 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूरे बिहार में पिछले दिनों विभिन्न आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संगठनों के आह्वान पर सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई थी। विभागीय निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों में पदस्थापित डीपीओ आईसीडीएस ने कुल 18200 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया था। इसी कड़ी में किशनगंज जिले में 183 सेविकाओं एवं 153 सहायिकाओं को डीपीओ आईसीडीएस किशनगंज ने चयन मुक्त कर दिया था। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का एक शिष्टमंडल जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया था और चयन मुक्ति आदेश को रद्द करने का आग्रह किया था। जिस पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने डीपीओ आईसीडीएस किशनगंज से कई बार बात की। यहां से न्याय नहीं मिलने पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दो दो बार मंत्री समाज कल्याण विभाग मदन साहनी से बात कर मांग पत्र सौंपा था और बाद में उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी भेंटकर आग्रह किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर निर्देशक आईसीडीएस, पटना ने दिनांक 06-01-2024 को पत्र ज़ारी कर सभी चयनमुक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के चयनमुक्ति संबंधी पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया है। उक्त आदेश से पूरे आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। इस संबंध में एक शिष्टमंडल रविवार जदयू जिला कार्यालय किशनगंज पहुंच कर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को माला पहनाकर, बुके देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट किया है। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद, डा सईद अनवर, गुलाम मसरूर, नजीब मोहम्मद, इंतखाब नईमी, राजा, रियाज अहमद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button