अपराध

 भोजपुर:-डायल 112 में कार्यरत पुलिस कर्मी के साथ सदर अस्पताल के सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा मारपीट की घटना करने के आरोप में 05 आरोपी गिरफ्तार।…..

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-समय करीब 02:20 बजे आरा नवादा थानान्तर्गत डायल-112 में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियो को पटना कट्रोल से सूचना प्राप्त हुआ कि अनाईठ मेन रोड पर अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में पड़ा है।

डायल-112 के पुलिसकर्मी के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन हेतु आरा नवादा थानान्तर्गत अनाईठ मेन रोड पर पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है।

 ईलाज हेतु सदर अस्पलात्त आरा में लाया गया तो वहाँ के सुरक्षाकर्मियो द्वारा डायल-112 के पुलिसकर्मियों के साथ एडमिट करने को लेकर बहस हुई। इसी क्रम में सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मि के द्वारा डायल-112 के सि0/451 साबिर रजा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

उक्त जख्मी पुलिसकर्मी के फर्द बयान के आधार पर आरा नगर थाना कांड सं0- धारा-147/149/341/323/332/353/506 भा०द०वि दर्ज कर 05 अभिक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम इस प्रकार है

सुने  क्या कहा इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने।

(i) संजय कुमार सिंह, पिता स्व० रामबरत सिंह, सा०-पियनिया, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर (ii) घनश्याम उपाध्याय, पिता-अयोध्या उपाध्याय, सा० आनंदनगर मोतीझील, थाना-आरा नगर जिला-भोजपुर (iii) राजेश सिंह, पिता श्रीकृष्ण सिंह, सा०-वाजीतपुर, थाना-दोपट्टी, जिला-बलिया (उ०प्र०) (iv) महेश चौधरी, पिता-गीता चौधरी, सा०- बेलाउर, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर (v) मोइनुद्दीन अंसारी, पिता स्व० अब्दुल रहमान, सा० धरहरा, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button