अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 28 मार्च को 3 लाख रुपये की छिनतई की घटना का पुलिस ने किया उदभेदन

मोतीबाग की रहने वाली शिक्षिका मीनू कुमारी से 28 मार्च को 3 लाख रुपए छिनतई की घटना घटी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा घटना का उदभेदन करते हुए कटिहार जिले के कोढ़ा से लुटे गए रुपये में ढाई लाख रुपये बरामद किए गए

किशनगंज, 03 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 28 मार्च को करबला रोड से हुई 3 लाख रुपये की छिनतई की घटना का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। मामले में पुलिस की टीम ने बदमाशों की पहचान करते हुए ढाई लाख रुपये बरामद कर लिया है। घटना के उदभेदन के बाद बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सागर कुमार ने कहा कि मोतीबाग की रहने वाली शिक्षिका मीनू कुमारी से 28 मार्च को 3 लाख रुपए छिनतई की घटना घटी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा घटना का उदभेदन करते हुए कटिहार जिले के कोढ़ा से लुटे गए रुपये में ढाई लाख रुपये बरामद किए गए। घटना में शामिल दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है। छिनतई की घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।बरामद बाइक की चोरी का मामला बेउर थाने में दर्ज है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!