40 ग्राम हिरोईन के साथ 01 हिरोईन तस्कर गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-समय करीब 20:00 बजे अपराह्न में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नगर थानान्तर्गत गौसगंज मोहल्ला स्थित त्रिमुहानी चौराहा से होकर चेतन पासवान, पे०-स्व० रविरंजन पासवान, सा०-गौसगंज गांगी, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर अपने चाचा शशिरंजन राम के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी तथा मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, आरा नगर थाना के नेतृत्व में प्रा०पू०अ०नि० सुमंत कुमार, आरा नगर थाना एवं थाना के कॉस मोबाईल / सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गांगी गौसगंज स्थित त्रिमुहानी चौराहा के पास सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई, जांच के कम में 01 व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया और उसका विधिवत् तलासी लिया गया तो उसके पास से 40 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। इस संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-159/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-8 (सी)/22 (बी)/25/29 NDPS एक्ट दर्ज किया गया।