किशनगंज : प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ मां सरस्वती पूजा का समापन
सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही घाट के पास पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी

किशनगंज, 16 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सरस्वती पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को रूईधशा प्रेमपुल नदी, व धोबीघाट में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पूजा के बाद रुईधासा प्रेमपुल नदी, डेमार्केट धोबी घाट व खगड़ा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गई। सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही घाट के पास पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। धोबी घाट के अलावे रुईधासा प्रेमपुल नदी, देवघाट खगड़ा में भी प्रतिमा विसर्जन किया गया। वही एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर जुलूस के गुजरने वाले मार्ग से लेकर घाट तक मौजूद रहे। इस दौरान कनीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। दूसरी ओर डीएम तुषार सिंगला व एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु भी सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहें थे।