भोजपुर :-बिहिया थाना के स्वीकृत नवीन भवन निर्माण के पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित।..

गुड्डू कुमार सिंह :-आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार तथा जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त बिहिया थाना के समस्त पदाधिकारी और बल उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग लिए ।
यह भवन जी प्लस 4 की साइज का है।…
और इसके अतिरिक्त आउट हाउस के भी निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।इस भवन को पूर्ण करने का लक्ष्य एक साल का है।पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने पुलिस बिल्डिंग के उपस्थित इंजीनियर और अन्य संबंधित निर्माण कर्मियों को निर्देशित किया है कि 1 साल के अंदर समय से भवन का निर्माण सुनिश्चित किया जाए और इसके साथ ही पोलिस कर्मियों और पदाधिकारी के रहने के भवन का भी पूरी गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण किया जाए ।उपरोक्त भवन के बन जाने से बिहिया थाना में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को कार्य करने की और बेहतर परिस्थितियां मिलेगी जिससे कि उनकी दक्षता और बढ़ाई जा सकेगी और इसके साथ ही थाना में आगंतुकों के लिए भी बेहतर बैठने की व्यवस्था की जा सकेगी।