नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – ठंड से लोगों को बचाने हेतु पलामू में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार सुदूरवर्ती गांवों में अति जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण जारी है। इसी क्रम में आज टीम *वरदान* रामगढ़, नावाडीह, पिपराही के करवन, बिरजिया और परहिया जनजातियों के बीच पहुंची और लोगों को ग्रम कपड़े, डेली युज के कपड़े और कंबल देकर राहत प्रदान की। इस टीम के लोगों को गांववालों ने बहुत दुआएं दीं और कहा कि ” नाम के अनुरूप आप सब सचमुच हमारे जैसे लोगों के लिए *वरदान* हैं “!
*टीम वरदान* से आज वितरण कार्य में संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा के अलावा विवेक वर्मा, ज्योति भाटिया, दूरदर्शन के इंजीनियर श्री अनुज कुमार सिंह और लक्ष्य श्रेष्ठ उपस्थित थे। कंबल वितरण के अलावा वहां के लोगों स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।