बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा लोकतंत्र के महापर्व के प्रति जज्बा।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के पंचयात उपचुनाव मे मतदान के दौरान तरारी प्रखंड में मतदान प्रक्रिया के क्रम में युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके कई मतदाताओं ने बूथों पर किसी तरह पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया। केशोपुर गंगटी गांव 90 वर्षीया रामपुलिस महतो अपने पैरों से चलकर कहीं जा नहीं सकते हैं , फिर भी मताधिकार को लेकर उनकी सजगता देखते बन रही थी। वह अपने पोते का सहारा लेकर प्रथमिक विद्यालय केशोपुर गंगटी स्थित मतदान केंद्र 14 पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। उनके पोते ने उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। वहीं अन्य मतदान केंद्रों पर भी गुरुवार को तरारी में पंचायत चुनाव संबंधित मतदान के दौरान ऐसे बुजुर्गों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर यह साबित किया है कि हमारे यहां लोकतंत्र की जड़ें काफी गहरी हैं।