आरा:-अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार
गुड्डू कुमार सिंह /आरा नगर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के कम में समय करीब 19:30 बजे रात्रि में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष आरा नगर थाना, पु०अ०नि० मो० अली, नगर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी, उसी कम में आरा जमीरा रोड के तरफ से एक लाल रंग का आल्टो कार आ रही थी, उसे पुलिस की टीम के द्वारा रोका गया, परन्तु गाड़ी के चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस की टीम के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया तथा गाड़ी का विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त कुल-04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है।
(i) नीरज कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, सा०-बड़हरा, थाना बड़हरा, जिला-भोजपुर (ii) राजीव कुमार (काल्पनिक नाम), सा०-चन्दवा, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर (iii) अमित कुमार, पे० योगेन्द्र कुमार, सा० चन्दवा, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर (iv) प्रवीण कुमार, पिता-मनोज राय, सा०-धुधुआ, थाना आरा मुफस्सिल, जिला-भोजपुर
इस संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-1051/2023, दिनांक-27.12.2023, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।