*आरा:-लूट की घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी लूटी गई कार-01 एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार।…*
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा /शाहपुर थानान्तर्गत लूट की घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार वादी कुन्दन कुमार, पिता-श्री ललन राय, सा०-मुहल्ला करजी कोठिया विकाश नगर, थाना-दीघा, जिला-पटना दिनांक-25.12.2023 को समय करीब 21:50 बजे रात्रि में अपने दोस्त के साथ पटना से विन्ध्यांचल जाने के कम में NH-922 पर शाहपुर थानार्न्तगत ग्राम-कनैली के पास पहुँचे थे कि उसी समय कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर कार समेत 02 एन्ड्रॉयड मोबाईल लूट कर भाग गया।
इस संबंध में वादी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर शाहपुर थाना काण्ड सं0-588/2023, दिनांक-27.12. 2023, धारा-392 भा०द० वि० दर्ज किया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूटी गई कार तथा मोबाईल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, शाहपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये रेड /छापामारी कर उक्त कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है।
(1) बिट्टु कुमार, पिता-विनय राय, सा०-दीघाघाट अखाड़ा रोड चन्द्रवंशी नगर वार्ड न0-11, थाना-दीघा, जिला-पटना।(ii) कुन्दन कुमार, पिता-ललन राय, सा०-कुरजी वार्ड न0-22 (बी), थाना-दीघा, जिला-पटना (iii) पंकज कुमार, पिता-धनपत राय, सा०-मायका कॉलोनी वार्ड न0-12, थाना-दीघा,जिला-पटना
तथा इनके पास से लूटी गई कार 01 एवं 02 एन्ड्रॉयड मोबाईल को बरामद किया गया। गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार उक्त तीनों अपराधकर्मियों से पूछताछ की गई जिसमें उक्त तीनों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना का कारित करने की बात स्वीकार की गई। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।