किशनगंज, 27 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रेटर कैलाश पैलेस, जलपाईगुड़ी में 27 दिसंबर से 5- दिवसीय द्वितीय निताई घोष मेमोरियल फिडे रेटेड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। कुल 5,55,555/-रुपए की इस इनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले से चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षुगण धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, पलचीन जैन, आयुष कुमार, हिमांश जैन, हार्दिक प्रकाश, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं असम के हृतोष्मिता भट्टाचार्य शामिल हो चुके हैं। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ियों के कोच व चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय खुली शतरंज प्रतियोगिता है जिसमें नेपाल, बांग्लादेश सहित अपने देश के महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मेघालय, त्रिपुरा, असम, झारखंड, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न प्रांतो से कुल 305 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा रूपेश कुमार झा, रफी अहमद, रिंकी झा, सुरेश तामांग, आयेशा खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल, सुजीत कुमार, लाइटहाउस के तारीक अनवर सहित दर्जनों अन्य शुभचिंतकों ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस 5 दिन के अंतरराष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए उनके अभिभावकगण राजेश कुमार दास, विशाल कुमार जैन, शिव कुमार, संध्या जैन, अनुपमा भट्टाचार्य, मयंक कुमार प्रकाश भी मौजूद हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close