किशनगंज : प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना, कहा-योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाना मुख्य उद्देश्य
जिलांतर्गत सभी चार विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ किया बैठक, युवा मतदाताओं के पंजीकरण तथा मृत मतदाता के विलोपन पर दिए आवश्यक निर्देश
किशनगंज, 09 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के आलोक में समीक्षात्मक बैठक सभी इआरओ के साथ किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त, मनोज कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों सहित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से सभी मतदाताओं की उम्र की जांच करने के साथ-साथ उनका आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को मतदाता सूची से सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया। वह मतदाताओं के नाम को विलोपित कराने का कार्य बहुत ही सावधानी से कराएं। विलोपित करने के क्रम में संबंधित मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच एवं मतदाताओं का भौतिक सत्यापन अवश्य करना सुनिश्चित करें। हर हाल में सुनिश्चित करें कि मृत मतदाता का नाम सूची में न रहे।प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर मतदाताओं में जागरूकता लाएगी। नए मतदाताओं को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों मौजूद थे। तत्पश्चात बैठक कर आयुक्त ने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए, सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन जरूर कराएं ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची जारी की जा सके। स्वीप कार्यक्रम को लगातार जारी रखने का निर्देश दिए गए। 10 नवंबर को जागरूकता रैली निकाली जाएगी, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण को गति प्रदान हो सके।
आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर सतत् प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार कराना आवश्यक है।स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए काॅलेज स्तर पर कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति और क्लब का गठन कर युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वीप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कराना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित कराना। युवा मतदाता विशेषकर 18-19 वर्ष को सुनिश्चित कराना है। निर्वाचन प्रक्रिया को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, प्रचार रथ, नुक्कड़ नाटक आदि किये जायेंगे। गौरतलब हो कि व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां उपस्थित रहे।