किशनगंज : योग्य मतदाता सूची में न छुटे इसके लिए किए जा रहे है प्रयास
पर्व त्योहार को छोड़ चार शनिवार को स्पेशल कैम्पेनिंग की जिसमें 4 व 5 नवम्बर को, 25 व 26 नवंबर को व 2 व 3 दिसम्बर को स्पेशल कैम्पेनिंग की जाएगी

किशनगंज, 26 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में न छुटे इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें डीएम तुसार सिंगला ने कही। डीएम श्री सिंगला ने कहा कि 27 अक्टूबर से निर्वाचक सूची का विशेष संछिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इसके तहत किसी को अपना नाम बदलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक करना है तो वे बीएलओ के माध्यम से कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि पर्व त्योहार को छोड़ चार शनिवार को स्पेशल कैम्पेनिंग की जिसमें 4 व 5 नवम्बर को, 25 व 26 नवंबर को व 2 व 3 दिसम्बर को स्पेशल कैम्पेनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तिथि को पदाधिकारी बूथ लेवल पर जाकर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए बीएलओ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाना है तो वे फॉर्म 8 का प्रयोग कर सकते हैं। डीएम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि जिनकी उम्र 18 से ज्यादा है वे आगे आकर अपना नाम जुड़वायें। वे इसे प्राथमिकता के रूप में लें। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जा रहा है कि जो मृत है या इस जिले से बाहर चले गए हैं ऐसे कितने लोग है।उनका नाम सूची से हटाया जाएगा।