जमशेदपुर, जुगसलाई नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मोटाय बानरा ने पदभार ग्रहण करने के बाद का कार्य विवरण साझा किया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, उन्होंने बताया की पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया क्षेत्र में क्या-क्या खामियां हैं उसे नोट किया फिर उसके बाद जो भी खामियां थी उसे क्रमानुसार ठीक करने का प्रयास किया गया जैसे गंदे गंदगी वाले जगह को साफ करवाया गया सफाई कर्मियों से बात करके पूरे क्षेत्र का साफ सफाई पर जोर दिया गया
साथ ही उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक होने के पश्चात वह और भी अनेक कार्यों का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे जूगसलाई क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं जैसे की सड़कों की समस्या गंदगी की समस्या या फिर प्लास्टिक मुक्त की समस्या धीरे-धीरे करके सुलझाने का प्रयास किया जाएगा
साथी उन्होंने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लारवा का छिड़काव पूरे जुगसलाई क्षेत्र में किया गया पिछले दो सप्ताह से दुर्गा पूजा की तैयारी में विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें साफ सफाई से लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अंत में उन्होंने सभी जमशेदपुर वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारा मेलजोल के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।


