किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कुलपति के आदेश पर उप कुलसचिव ने किया मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण

उप कुलसचिव प्रातः ठीक 10 बजकर 05 मिनट पर मारवाड़ी कॉलेज पहुचे और शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को गहनता से चेक किया। सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे और क्लास के बाद यूजी के छात्रों से असाइनमेंट जमा ले रहे थे

किशनगंज, 10 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव-सह-कॉलेज इंस्पेक्टर डा. पटवारी यादव ने मंगलवार को पूर्वाह्न में मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण किया। उप कुलसचिव प्रातः ठीक 10 बजकर 05 मिनट पर मारवाड़ी कॉलेज पहुचे और शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को गहनता से चेक किया। सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे और क्लास के बाद यूजी के छात्रों से असाइनमेंट जमा ले रहे थे। डा. पटवारी यादव रूम नंबर छह में गए और छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याएं पूछीं। छह विषयों में शिक्षक नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों की बहाली शुरू होने वाली है तब सभी विषयों में शिक्षक होंगे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. सजल प्रसाद ने भी शिक्षकों व कर्मियों की कमी दूर करने का अनुरोध किया। अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डा. गुलरेज़ रोशन रहमान सहित सभी शिक्षक व कर्मी इस दरम्यान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!