किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : लौचा पंचायत के बोचागाड़ी गांव में नदी कटाव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
बहादुरगंज के लौचा पंचायत स्थित बैसा ग्राम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ "जनसंवाद" किया गया

किशनगंज, 03 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डीएम तुषार सिंगला के द्वारा बहादुरगंज के लौचा पंचायत स्थित बैसा ग्राम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ “जनसंवाद” किया गया। लोगो से सुझाव, फीडबैक लेने के उपरांत बाढ़, नदी कटाव का जायजा लेने हेतु क्षेत्र भ्रमण किया गया। साथ में एडीएम (आपदा) अनुज कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, सदस्य इमरान आलम, बीडीओ किशनगंज तथा अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बहादुरगंज अंतर्गत लौचा पंचायत के बोचागाड़ी गांव में नदी कटाव का जायजा लिया गया। तदनुसार संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। एतद संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।