राज्य

जमशेदपुर, टाटा स्टील की एपेक्स वेलनेस काउंसिल का गठन, अधिकारियों और कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर एमडी की अहम पहल।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक बेहतरी के लिए एक एपेक्स वेलनेस काउंसिल का गठन किया गया है. यह काउंसिल रणनीतियों को डिजाइन करने, लक्षित पहलों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन, निगरानी, समीक्षा और शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण को शामिल करते हुए कल्याण की संस्कृति को आगे बढ़ाने के माध्यम से कल्याण पर प्रयासों में तेजी लाएगी. काउंसिल नियमित अंतराल पर बैठक करेगी और आवश्यकता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति को आमंत्रित कर सकती है. (नीचे भी पढ़ें)

सभी प्रभागों का प्रतिनिधित्व एपेक्स वेलनेस चैंपियंस के माध्यम से किया जाएगा, जो संबंधित कार्यकारी प्रमुखों के साथ वेलनेस कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को चलाएंगे और परिषद अध्यक्ष को प्रगति की रिपोर्ट देंगे. वे अन्य सदस्यों के साथ कल्याण यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशिष्ट हस्तक्षेपों के माध्यम से भी योगदान देंगे. वे व्यक्तिगत कल्याण समितियों का भी गठन करेंगे जिसमें विभिन्न स्थानों और विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो कल्याण के प्रति उत्साही होंगे जो कल्याण के प्रचारक हो सकते हैं. इसके लिए 35 अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इसके चेयरपर्सन वीपी सेफ्टी, हेल्थ व सस्टेनेबिलिटी राजीव मंगल और वैकल्पिक चेयरपर्सन वीपी एचआरएम अतरई सान्याल को बनाया गया है. ये सारे लोग टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के स्तर पर यह कमेटी बनायी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!