किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : एसएसबी द्वारा निकाली गई अमृत कलश यात्रा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गावों से अमृत कलश यात्रा हेतु माटी का संग्रह किया और जन जन तक वीर शहीदों के बलिदान को याद करवाया

किशनगंज, 24 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, रविवार को स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशानिर्देश में वाहिनी की समस्त समवायों में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समस्त समवायों (पाठामारी, धनतोला, सुखानी, कद्दूविटा, क़ुर्लिकोर्ट एवं नावडूबा) के जवानों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के गावों दुर्गा मंदिर धनतोला, पीपला, डोरिया, ब्राह्मटोला, माल्टोली, नावडूबा, टावलवीटा, जामनीगुड़ी, साबोडांगी, जियापोखर, बंदरझूला, पेटवारी तथा काराटोला आदि में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत गावों से अमृत कलश यात्रा हेतु माटी का संग्रह किया और जन जन तक वीर शहीदों के बलिदान को याद करवाया। “मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीरों को नमन और देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के जिलों के गावों की मिट्टी को नई दिल्ली तक ले जाया जाना है। जहा राष्ट्रीय वार मेमोरियल के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है, जिससे उन शहीद वीर जवानों के बलिदान को याद रखा जाए।कार्यक्रम के दौरान धनतोला समवाय के क्षेत्र से मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व MLA अवध बिहारी सिंह की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!