जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन।…

इंद्रलोक कुमार:-जीविका बारुण द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आश्रम मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।रोजगार मेले का शुभारभ जीविका के प्रखंड उप प्रमुख श्री विजय कुमार सिंह , प्रखंड विकास अधिकारी श्री पन्ना लाल जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार , निर्देशक , प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमतावर्धन रणंजय कुमार ,प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता , प्रबंधक संचार मो अनवर हुसैन , प्रबंधक सामाजिक सुरेश कुमार और प्रखंड परियोजना प्रबंधक बारुण अखिलेश कुमार और जीविका संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्षा द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रोज्जलित कर किया गया।
सभी अतिथियों का तिलक लगा जीविका दीदी द्वारा स्वागत गान गा, अतिथियों को पौधा और स्मृति चिन्ह दे स्वागत किया गया।
रोजगार मेला में मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक शिल्पी कुमारी और सामुदायिक समन्वयक महजवी आरा ने किया। स्वागत भाषण में रोजगार प्रबंधक ने बताया कि जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के नियोजन को ले जीविका द्वारा प्रतिवर्ष चार रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ।रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में एस आई एस सिक्योरिटी , वेलस्पम इंडिया, शिव एग्रीटेक लिमिटेड , इपोस इन , एचसीएल टेक बी,उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, क्वैस क्रॉप , टाटा मोटर्स , मोनोश फाउंडेशन , एसएफसी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और फ्लिपकार्ट ने भाग लिया साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत युवाओं के प्रशिक्षण सह नियोजन को ले नालंदा एजूकेशन सोसाइटी और इन्फोवेली एजूकेशन एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड सहित युवाओं के स्वरोजगार हेतु पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा योजना के अंतर्गत युवाओं का आवेदन लिया गया। मेले में कुल 452 युवाओं ने अपना पंजीयन किया जिसमे 62 युवाओं नियोजन पत्र निर्गत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार सामुदायिक समन्वयक संजय कुमार ,राजेश कुमार , सुरंजन कुमार, प्रतिमा कुमारी ,रश्मि कुमारी , रोजगार साधन सेवी सोनाली कुमारी,राजेश कुमार मंडल ,कौशल पासवान , जनमेजय कुमार बृजेश, संजय कुमार सहित जीविका कैडर उपस्थित रहे।