किशनगंज : नूरीचौक के समीप मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 115 से 3 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) नूरीचौक के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया जो की मोटरसाइकिल संख्या BR-37T 9794 से अवैध रूप से 1.4 KGS संभावित गांजा एक बैग में भरकर ले जा रहे थे

किशनगंज, 04 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज की ए-समवाय पाठामारी के जवानों द्वारा अनूप रोबा कच्छप, कार्यवाहक कमान्डेंट, के निर्देशन पर विशेष गश्त के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 115 से 3 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) नूरीचौक के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया जो की मोटरसाइकिल संख्या BR-37T 9794 से अवैध रूप से 1.4 KGS संभावित गांजा एक बैग में भरकर ले जा रहे थे। बिशेष गश्त के पहुचते ही तस्कर देखकर भागने लगे फिर गश्ती दलों के द्वारा दौड़कर पकड़ा गया। तस्कर नज़ीर हुसैन, पिता-स्व. हक्किनादीन, ग्राम भोगडावर, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगंज को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद मादक पदार्थ समेत पुलिस स्टेशन पाठामारी को सुपुर्द कर दिया गया है।