अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : युसूफ उर्फ बाटू निकला अवैध लॉटरी टिकट का डिलीवरी वॉय

युसूफ उर्फ़ बाटू ने कहा कयूम से लेकर बेचता हूं लॉटरी का टिकट

  • लॉटरी के इस खेल मे युवाओ लॉटरी का धंधा कर रहे कई माफिया करोड़ों रुपए अपनी जेब में डाल रहे हैं और इसके अलावा युवाओं को लत लगा रहे हैं जिससे युवाओं के घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं अमीर बनाने का ख्वाब दिखाकर और जल्द ही तरक्की पाने की रहा बताकर यह लॉटरी माफिया युवाओं को टारगेट करते हैं और उन युवाओं को टारगेट करते हैं जो बिजनेस से जुड़े हुए हैं ताकि लॉटरी का टिकट बेचकर उनसे मोटी रकम वसूली की जा सके और मोटी रकम में लॉटरी का टिकट बेचा जा सके और इसके शिकार कई युवा हो चुके हैं जो प्रतिदिन हजारों रुपए की लॉटरी खरीदते हैं और अमीर बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

किशनगंज, 21 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, ठाकुरगंज में अवैध लॉटरी के टिकट माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बचाया जा रहा है। मामले का खुलासा रिपोर्टर द्वारा स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद सामने आया जिसमें एक व्यक्ति युसूफ उर्फ बाटू जो बशीरनगर थाना ठाकुरगंज निवासी है उसने रिपोर्टर के सामने ही एनएच पर कई बार अवैध लॉटरी के टिकट को खुलेआम बेचा। रिपोर्टर द्वारा बातचीत में उक्त व्यक्ति ने मामले का खुलासा किया और यह भी बताया कि वह लॉटरी का टिकट बेचता है और कयूम नाम के व्यक्ति से लॉटरी का टिकट लेकर बेचता है। गौरतलब हो कि लगातार ठाकुरगंज से अवैध लॉटरी के टिकट के कारोबार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद स्टिंग ऑपरेशन चलाकर मामले का खुलासा किया गया। अब जनता जानने के लिए व्याकुल है कि ऐसे लॉटरी माफियाओं पर क्या कार्रवाई होगी ? गौर करे की पूर्व मे भी उक्त लॉटरी माफिया के घर पर छापेमारी पुलिस द्वारा की गई थी। जिसमे लॉटरी बरामद भी हुआ था। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा की बिच बिच मे छापेमारी अभियान चलाकर कार्यवाई की गई है। आज सूचना मिली है कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button