ता जी श्री सुभाष चंद्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया…

सुमित राज यादव::-युवा जदयू कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के तहत किशनगंज जाने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत ठाकुरगंज में नेता जी चौक पे युवा जदयू के पदाधिकारी प्रशांत पटेल जी के द्वारा अपने साथियों के साथ किया गया अध्यक्ष जी ने नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पत्रकार को सम्बोधित करते हुए कहा की आज मेरा देश फिर से अघोषित आपातकाल के कगार पर है
पूंजीवादियों के द्वारा इस देश को फिर से गुलाम करने की तैयारी है हम युवा को जागने की जरूरत है तथा नेताजी द्वारा बताए गए रास्ते पर मार्गदर्शित होने की जरूरत है तथा वर्तमान समय में जो यूवा विरोधी सरकार जो रोजगार मुहैया कराने में असफल है वैसे सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना है वहीं इशारों में ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए बताया,आज हमारे अशोक स्तम्भ को लोकतंत्र के पवित्र स्थान से हटा दिया गया है और अपने आपको सम्राट अशोक के वंशज कहने वाले बिहार के नेता ने कोई जवाबदेहि नहीं उठाया ऐसे लोगों को बिहार की जनता एवम देश की जनता सबक सिखा देगी।
मौके पर प्रदेश यूवा जदयू नेता प्रशान्त पटेल, हिमांशु पांडे, रोहित राज, नरेश दांगी, गुड्डू पटेल, अतुल सिंह, रिंकल पटेल, दिवाकर कुशवाहा, अनुराग पांडे, ललितेश पासवान
वहीं स्थानीय नेताओं में जदयू जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन,जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरूल इस्लाम जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता अहमद हुसैन, नगर अध्यक्ष सहित सकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे