घटना/दुर्घटनाठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली थानाक्षेत्र के वनशॉप मॉल के समीप पोल्ट्री मुर्गी लोडेड पिकअप बिजली के खम्बे से जा टकराईं, बिजली रही बाधित
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए
किशनगंज, 26 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डे मार्केट रोड वनशॉप मॉल के समीप पोल्ट्री मुर्गी लदे पिकअप वाहन बीती रात को बिजली के पोल से जा टकराईं जिसके बाद बिजली पोल टुट गया और बिजली सेवा बाधित रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को पौवाखाली पुलिस थाना लाई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। मामले को लेकर पौवाखाली सबस्टेशन पावर हाउस के कनीया अभियंता अभय रंजन ने बताया कि एफआईआर की जाएगी।