जमशेदपुर , बागबेड़ा कॉलोनी में 12000 लीटर पानी वितरण कराया गया।…
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत दो दिन के पश्चात रविवार को सुबह 11 बजे सिर्फ एक ही बेला में पानी की आपूर्ति किए जाने पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी दो टैंकर से कुल 12000 लीटर निःशुल्क पीने का पानी वितरण करवाए हैं। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह के मौजूदगी में बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के समीप एवं वार्ड संख्या 13 एवं 14 के बीच रोड नंबर 5 में स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर पीने का पानी भरे।
विदित हो कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का शुक्रवार को मोटर जल जाने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी। इस दौरान पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी टैंकर से लगातार पीने का पानी वितरण करवा रहे थे। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस की मोटर की मरम्मति का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पानी की आपूर्ति की गई है। हालांकि मोटर बार-बार गर्म हो जाने के कारण शाम बेला में पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। सोमवार को भी पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से जरूरतमंद स्थानों पर पीने का पानी वितरण करवाया जाएगा।