किशनगंज प्रभारी डीएम के अध्यक्षता में आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक रचना भवन में किया गया आहूत
आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
किशनगंज, 12 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक रचना भवन में सोमवार को आहूत की गई। जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक रचना भवन में सोमवार को आहूत की गई। बैठक में आई.सी.डी.एस. अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई। प्रभारी डीएम के द्वारा द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति एवं केंद्र के साफ- सफाई को सुनिश्चित करेंगे। इसमें कोई कोताही को अन्यथा लिया जाएगा।परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य जैसे MPR, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण में अनियमितता पर कार्रवाई, भवन निर्माण की स्थिति पर समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध आवेदन प्राप्त नहीं करने पर खेद व्यक्त किया गया एवं निर्देश दिया गया कि अगली बैठक तक इसे पूर्ण कर लिया जाए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत सभी परियोजनाओं में पिछले माह की तुलना में प्रगति संतोषप्रद पाया गया। सभी महिला पर्यवेक्षिका को उक्त योजना अंतर्गत सभी योग्य कन्या लाभार्थी का चयन कर लाभ देने का निर्देश दिया गया। पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में लाभार्थियों के इंट्री की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में सेविकाओं द्वारा सभी योग्य लाभार्थियों का इंट्री आधार सत्यापन के साथ कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में शत प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी डीएम द्वारा सभी परियोजनाओं को अति गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों का चयन कर परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर कुपोषण दर कम करने हेतु कार्य प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह में सेविका को एक बार, महिला पर्यवेक्षिका को पंद्रह दिनों में एक बार एवं सभी सीडीपीओ को दो माह में एक बार चयनित SAM बच्चों के घर भ्रमण कर बच्चों के अभिभावक को उचित सलाह एवं अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि भूमिहीन एवं किराये पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी विद्यालय परिसर में जमीन की उपलब्धता का चयन करना एवं विद्यालय में खाली कमरे में शिफ्ट कराने का कार्य किया जाना है। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करने का सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका लगाने का निर्देश दिए। इस बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई के साथ-साथ सभी परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका एवं जिला समन्वयक, पोषण अभियान, जिला कार्यक्रम समन्वयक, PMMVY एवं प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।