ठाकुरगंज : पौआखाली नगर पंचायत में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया हुई संपन्न

कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 72% रहा, जिसमें पुरुष 66% और महिला मतदान 79% रहा।
किशनगंज, 09 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 में पौआखाली नगर पंचायत के सभी 13 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। पौआखाली नगर पंचायत में 11 वार्ड के लिए 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे, सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी। मतदान समाप्ति के उपरांत कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 72% रहा, जिसमें पुरुष 66% और महिला मतदान 79% रहा।
महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मत का प्रयोग किया। प्रातः काल से ही मतदाताओं में भारी उत्साह था। सभी बूथ पर संध्या 5 बजे तक मतदान समाप्त हो गया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा मत प्रतिशत के आंकड़े अनंतिम रूप से जारी किए गए है, थोड़ा अंतर आ सकता है।मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर दंडाधिकारी और पीसीसीपी यूज्ड ईवीएम मशीन को लेकर जिला स्तर पर पुराना कोषागार (मंडल कारा के निकट) बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंच रहे है।प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न.प.)-सह- जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण करते रहे और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत लगातार बूथों का जायजा लेते रहे व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर पीसीसीपी , स्टैटिक मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस बल लगातार अपने प्रतिनियुक्त, निर्धारित बूथों पर सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था का संधारण किए। जिला नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय रहा। नियंत्रण कक्ष का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी बूथ पर हो रहे मतदान प्रक्रिया पर सीधा नजर बना रहा। गौरतलब हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर लगातार निगरानी करते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा प्रभावी रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। मतगणना 11 जून को होगी।