District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का किया गया निरीक्षण, मतदाताओं से लिया फीडबैक।

मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्र का कर रहे भ्रमण।

  • जिला नियंत्रण कक्ष अनवरत कार्यशील, सूचनाओं का आदान प्रदान जारी

किशनगंज, 25 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया जिले के सभी 87 (1 सहायक मतदान केंद्र अतिरिक्त) मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चल रहा है। प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा स्वयं कई बूथ पर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया और मतदाताओं से फीडबैक लिया गया। डीडीसी-सह-प्रभारी डीएम के निर्देशन में वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्र पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है। सर्वप्रथम प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता ने किशनगंज प्रखंड के गांछपाड़ा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 68, 68A उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गांछपाड़ा का भ्रमण कर विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया है। तत्पश्चात अन्य मतदान केंद्र संख्या 63, पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया गया। प्रभारी डीएम ने मतदान कर्मियो से पूछताछ किया तथा मतदान प्रक्रिया और विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मतदाता काफी उत्साहित दिखे। भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस बल तैनात रहे। सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहे। 2 बजे तक जिला अंतर्गत लगभग 50% से ऊपर मतदान का प्रतिशत रहा। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सजग है। प्रभारी डीएम के दिशा निर्देशन में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। असमाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही। जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सूचना एवम जनसंपर्क की टीम सोशल मीडिया एवं समाचार चैनलों में चलने वाली खबरों पर नजर बनाई हुई है।किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button