किशनगंज : उप विकाश आयुक्त सह प्रभारी डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ के साथ की वर्चुअल बैठक

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता के द्वारा मिशन निर्देशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सोमवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक जिलाधिकारी कक्ष से किया गया। बैठक में डायरेक्टर डीआरडीए, जिला समन्वयक एलएसबीए व अन्य भी उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रभारी डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे ग्राम पंचायतों में जहां डब्लू.पी.यू. निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है, उन ग्राम पंचायतों में तीन दिनों के अंदर चिन्हित भूमि का NOC संबंधित अंचलाधिकारी उपलब्ध कराएंगे। वही वित्तीय वर्ष 2022-23 से संबंधित भुगतान रसीद (रिसिप्ट पेमेंट) 23 मई तक उपलब्ध कराने हेतु सभी बीडीओ को प्रभारी डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया। डोर टू डोर कचरा उठाव सुनिश्चित कराते हुए सभी ग्राम पंचायतों में उपयोगिता शुल्क (यूजर फी) संग्रह सुनिश्चित करने हेतु सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया। सिटीजन पोर्टल पर उपलब्ध आईएचएचएल से संबंधित आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया। वही सुजलाम 3.0 अभियान अंतर्गत ग्रे वाटर से संबंधित अवयवों की एंट्री SBM 2.0 APP पर बढ़ाने हेतु सभी को जिलाधिकारी सह उप विकाश आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा निर्देश दिया गया।