प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के बदैल पंचायत के डेरमा गाँव में मालती इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए श्री श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने बताया है कि इस इंडस्ट्रीज में चार प्रकार के चीजों का निर्माण किया जाएगा जिसमें फलायेस ब्रिक, पेबर ब्लॉडक, मिनरल वॉटर एवं फ्लेवर जूस है ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – इंडस्ट्रीज में आधुनिक उपकरण एवं तकनीकी उपकरणों को प्रयोग किया गया है । इस इंडस्ट्रीज के लगने से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं । वर्तमान में लगभग 100 मजदूर इस इंडस्ट्रीज में काम करेगें । इस इंडस्ट्रीज के निदेषक श्री पंकज कुमार सिंह जी जो कि गुजरात में रहकर पढ़ाई किये, उद्योग के बारें में जानकारी हासिल किये और अपने इस अनुभव को अपने जन्मस्थान डेरमा में धरातल पर उतारने का काम किया है । श्री पंकज कुमार सिंह जी एवं उनके सहयोगी श्री झुलन प्रसाद जी से बात करने पर उन्होंने कहा है कि इस इंडस्ट्रीज को और आगे बढ़ाया जाएगा जिससे कि रोजगार का अवसर बढ़े । अभी तक बिना किसी सरकारी सहयोग के उन्होंने यह काम को अंजाम दिया है । इन्होंने कहा है कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो और इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ायेगें । माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी ने कहा है कि सरकार की ओर से जो नियम है उसके अनुसार हर संभव मदद की जाएगी ।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने इंडस्ट्रीज तक आने वाली सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है कि मनरेगा द्वारा इनका निर्माण कराया जाय । साथ ही सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण कराया जाय एवं इंडस्ट्रीज के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया जाय ।

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री झुलन कुमार उर्फ बंटी जी, निदेशक, श्री पंकज कुमार सिंह जी ने किया । इस अवसर पर जद यू0 पंचायत अध्यक्ष श्री विजय कुमार वर्मा जी, बरैल पंचायत के मुखिया दीपमाला जी, श्री अयोध्या जी, जद यू0 नेता श्री मनोरंजन मिश्र जी, पूर्व मुखिया श्री सकलदेव यादव जी, बरैल पंचायत मुखिया प्रतिनिधि श्री भोली चैहान जी, बरैल पंचायत सरपंच श्री संजय मिस्त्री जी, जद यू0 प्रखंड अध्यक्ष, वारसलिगंज श्री अरविन्द कुषवाहा, जद यू0 जिला प्रवक्ता श्री संजय यादव, चकवाई पंचायत के मुखिया श्री मृत्युंजय जी, जद यू0 प्रवक्ता, वारसलिगंज राजेश कुमार, पंचायत समिति, वारसलिगंज श्री गौरी शंकर कुशवाहा, राजद नेता श्री के0डी0 यादव जी, मनोज मुखिया जी, राजेश जी, जद यू0 कार्यकर्ता श्री चन्दन कुमार कुषवाहा जी उपस्थित रहे ।

(अंजनि कुमार)

Related Articles

Back to top button