सोलर आधारित जल मीनार का शिलान्यास किया जाना विकास का प्रतीक चिन्ह – रामचंद्र चंद्रवंशी

केवल सच – पलामू
बिश्रामपुर – आज जगत जननी मंदिर के पास स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा सोलर आधारित जल मीनार का शिलान्यास किया गया। जिसके पश्चात मंदिर निर्माण के कमेटी अध्यक्ष विजय पाठक के द्वारा विधायक को अंग वस्त्र एवं मां दुर्गा सप्तशती का पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां भी जल की आवश्यकता होगी वहां कहीं- चापाकल तो कहीं डोभा जैसे निर्माण कार्य कराने का कार्य मेरे द्वारा पूर्व में भी किया जाता रहा है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा क्षेत्र में जल की कमी नहीं होने दी जाएगी आप बस केवल स्थान चिन्हित कीजिए मैं जलापूर्ति के लिए सदैव तत्पर हूं। वैसे सोलर आधारित जल मीनार का शिलान्यास किया जाना विकास का प्रतीक चिन्ह है , जो दूर से ही दिखाई देता है।