प्रमुख खबरें

निशिका अग्रवाल ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स में गोल्ड बरकरार रखा, महाराष्ट्र ने KIYG 2025 में शीर्ष सम्मान हासिल किए

मनीष कुमार कमलिया/कई खेलो इंडिया एथलीट्स ने दिल्ली के IG स्टेडियम में पदक जीते

तेलंगाना की निशिका अग्रवाल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महिलाओं की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स ऑल-अराउंड इवेंट में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। यह मुकाबला मंगलवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में हुआ।

17 वर्षीय निशिका ने तीसरी बार खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा लिया है। इससे पहले वह तमिलनाडु और हरियाणा में भी खेल चुकी हैं। निशिका ने फाइनल के बाद SAI मीडिया से कहा, “इन वर्षों में KIYG में खेलने से मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है। इस बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आश्वस्त थी और मैंने पूरा ध्यान और एकाग्रता लगाई। इसका अच्छा परिणाम मिला।”

पिछले साल सीनियर इंडिया टीम में जगह बना चुकी निशिका ने महाराष्ट्र की अनुश्का पाटिल और सारा राउल को हराया, जिन्होंने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।

पुरुषों के ऑल-अराउंड फाइनल में भी खेलो इंडिया एथलीट्स ने बाजी मारी। उत्तर प्रदेश के हर्षित डी ने वेस्ट बंगाल के नीलाद्रि सरकार को पछाड़कर गोल्ड जीता, जबकि दिल्ली के अक्षत बजाज को ब्रॉन्ज मिला।

महाराष्ट्र ने रिदमिक जिम्नास्टिक्स इवेंट्स में शीर्ष स्थान हासिल किया। परीना मदनपोट्रा ने इंडिविजुअल ऑल-अराउंड इवेंट में गोल्ड (स्कोर: 83.650) जीता। उनकी राज्य की शुभश्री सिंगमोर ने सिल्वर और दिल्ली की रेचल दीप ने ब्रॉन्ज जीता।

परीना ने कहा, “मेरी परफॉर्मेंस संतोषजनक रही और मैं खेलो इंडिया को इन खेलों के आयोजन के लिए धन्यवाद देती हूं। यहां की व्यवस्था और खासकर खाना शानदार रहा।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!