देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

टोने-टोटके के लिए 6 फुट 3 इंच लंबी लड़की की तलाश,सभी हुए गरिफ्तार…

राजस्थान के भीलवाड़ा में टोटके लिए छह फुट से ऊंची लड़की ढूंढने वाले आठ लोग पकड़े गए हैं।पुलिस को शक है कि कहीं गिरोह के लोग मानव तस्करी या  नरबलि की फिराक में तो नहीं थे।इसी गिरोह ने अजमेर में भी एक लड़की का अपहरण किया था।पुलिस को किसी मुखबिर ने खबर दी थी कि 8 लोगों का एक गिरोह किसी लड़की की तलाश में है।वो ऐसी लड़की को ढूंढ रहे हैं जो 6 फुट 3 इंच लंबी हो।टोने-टोटके लिए इन्हें ऐसी लड़की की तलाश थी।अजमेर चौराहे पर पुलिस ने पड़ताल की तो कुछ लोग संदिग्ध हालात में घूमते मिल गए।सभी भीलवाड़ा के रहने वाले हैं।पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह पैसा कमाने के लिए टोना टोटका करने की फिराक़ में थे।टोना भी किसी ऐसी लड़की से कराना था जो 6 फुट 3 इंच लंबी हो।अलवर के बहरोड़ में इसी तरह की पूजा के लिए इन्‍होंने अजमेर से किसी लड़की का अपहरण किया था,लेकिन उससे इनका धार्मिक अनुष्‍ठान पूरा नहीं हो पाया तो किसी दूसरी लड़की की तलाश में ये भीलवाड़ा तक चले आए।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!