District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM कि अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली संवाद सभा का जिला परिषद सभागार में हुआ आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार संवाद यात्रा के तहत शनिवार को जिला परिषद सभागार में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली विषय पर चर्चा हुई। जिससे जिले में जल श्रोत के स्तर को बनाए रखने के लिए पौधारोपण और वर्षा जल श्रोत के संरक्षण करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि प्रत्येक इंसान जल संकट की समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ आगे आए और अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी पूर्वक निभाएं। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि जिला गंगा समिति की बैठक भी इसी उद्देश्य के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी, असामयिक वर्षा, कहीं बाढ़ व कहीं सूखे की त्रास्दी और गलेशियर के पिघलने सहित कई अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पौधारोपण के साथ जल संरक्षण जरूरी है। हालांकि जिले का भूगर्भ जल स्तर 15 से लेकर 20 फीट नीचे हैं। लेकिन लोगों को तब भी जल संकट से निपटने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देने की जरूरत है। बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव ने कहा कि जल संकट की समस्या सभी देश में बनी हुई है। ऐसी स्थिति में बहुत जरूरी हो गया है कि राज्य सरकार के साथ समाज के लोग मिलकर काम करें। तभी जल जीवन हरियाली अभियान सफल हो पाएगा। इतिहास गवाह है कि हड़प्ता और मोहनजोदड़ों जैसी पुरानी सभ्यता जल संकट के कारण ही बर्बाद हो गए। इसलिए इतिहास के पन्नों से सीख लेते हुए जल संरक्षण करने की शपथ सभी श्रेणी के लोगों को लेने की जरूरत है। वहीं डीडीसी मनन राम ने कहा कि जल जीवल हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण भी किए गए हैं। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,39,400 पौधारोपण किए जा चुके हैं। आगे भी जल जीवन हरियाली के लिए पौधारोपण के साथ जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम ब्रजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, डा० राजकरण दफ्तरी, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, दीपक कुमार, अजय वर्मा, नंद लाल, राजेन्द्र कुमार और डीपीओ आशीष पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!