अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी ने फरिंगगोला में 89 मवेशियों से लदा दो ट्रक किया जब्त, नौ लोगों को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने फरिंगगोला चेक पोस्ट पर सोमवार की सुबह अवैध रूप से ले जाया जा रहा मवेशियों से लदा दो ट्रक जप्त किया है। ट्रक पर 89 मवेशी लदा हुआ था।

एसएसबी को सूचना मिली की मवेशी से भरा ट्रक बंगाल के पांजीपारा की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद सहायक उपनिरीक्षक अपूर्वा विश्वास एवं अन्य जवान सतीश कुमार चौबे, सनोज राम और शारदा प्रसाद मिश्रा के साथ फरिंगगोला चेक पोस्ट पर पहुंचे। वहां बंगाल के पंजीपारा की ओर जा रही वाहन संख्या-UPCN-9832, BR10GB 2470 को रोका गया। एसएसबी के द्वारा वाहन की जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि क्षमता से अधिक दो वाहनों में 89 मवेशियों को लोड किया गया है। इसके बाद चालक से पूछताछ किया गया तथा संबंधित मवेशियों के कागजात की मांग की गई। जिसमें वाहन चालक कागजात देने में असमर्थ रहे। इसके बाद नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में सबीर आलम, पूर्णिया, निजामुद्दीन पूर्णिया, मो० सद्दाम, मो० सज्जाद व मो० कुर्बान कटिहार, सरफुद्दीन नरकटियागंज, कालू खान भागलपुर, जियाउर रहमान सोनितपुर असम, हाक शेख बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है। इनके पास से 83280 रुपये भारतीय नोट, 01 चाकू 03 टॉर्च व विभिन्न कंपनियों का 9 मोबाइल बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button