अपराधब्रेकिंग न्यूज़

देशी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-पूर्व के शराब मामले का तीन फरार आरोपी भी गिरफ्तरतरारी।तरारी प्रखण्ड के तरारी थाना क्षेत्र आन्तर्गत जेठवार गॉंव से तरारी थाना की पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार तरारी थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जेठवार गाँव पहुँच जेठवार निवासी मिथलेश राम को देशी कट्टे मे साथ मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वही दुसरी ओर इमादपुर थाना की पुलिस ने पूर्व के शराब मामलें के तीन फरार आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के अनुसार पूर्व के शराब मामलें के फरार तीनो आरोपी राजपुर गॉव निवासी रवि पासी,कालीका पासी व् उमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।साथ ही एक अवैध बालू लदा ट्रैक्ट्रर नोनाडीह मोड़ से जब्त कर सिकरहटा थाना की पुलिस अपने साथ थाने ले आई।

Related Articles

Back to top button