किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : बाबू जगदेव प्रसाद की 101वीं जयंती समता परिषद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी चौक में मनाई गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद की 101वीं जयंती गुरुवार को समता परिषद के जिलाध्यक्ष मो मुख्तार आलम के नेतृत्व में गांधी चौक में मनाई गई। इस अवसर पर मो० मुख्तार आलम ने कहा कि जगदेव बाबू ने अपने नेतृत्व से शोषित समाज में नवचेतना का संचार किया। वे समतामूलक सामाजिक व्यवस्था के पक्षधर थे। एक सामान तथा अनिवार्य शिक्षा के पैरोकार थे। शिक्षा को वे केन्द्रीय सूची का विषय बनाने के पक्षधर थे। वे कहते थे-चपरासी हो या राष्ट्रपति की संतान, सबको शिक्षा एक सामान। इस अवसर पर समता परिषद के जिलाध्यक्ष मो मुख्तार आलम, जिला सचिव आबिद आलम, युवा अध्यक्ष मो० जोहेब आलम, मीडिया प्रभारी मो० नफीस मी० समशेर आलम, मो० शारीक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।