श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-त्रिलोकीनाथ प्रसाद माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है, कि प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद वर्ष 1962 1967 एवं 1971 में नालंदा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने बिहार सरकार एवम् केंद्र सरकार में मंत्री पद को सुशोभित किया था। केंद्र में उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय का दायित्व संभाला था। उन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक त्रिपुरा के राज्यपाल के पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा है कि प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है, तथा उनके निधन से वे मर्माहत हैं। उनके निधन से राजनीतिक जगत में एक कमी सी आ गई है जिसकी भरपाई करना निकट भविष्य में संभव नहीं है ।
माननीय मंत्री ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण हेतु ईश्वर से शक्ति प्रदान के लिए प्रार्थना की है।
आप्त सचिव
मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग
बिहार , पटना