किशनगंज : हल्दीखोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकूर की जयंती मनाई गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दीखोड़ा में जन नायक पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कर्पूरी ठाकूर की जयंती मनाई गई। जहां किशनगंज जिला राष्ट्रीय जनता दल के कई नामचीन नेतागण उपस्थित हुए साथ ही इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। राष्ट्रीय जनता दल के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल समाजिक न्याय के कार्य करती है और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकूर जी समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों के ह्रदय में बसते हैं। मनव्वर आलम ने कहा की कर्पूरी ठाकूर जी के कामों को कभी भूलाया नहीं जा सकता है वह हमेशा लोगों के दिलों में जिवित रहेंगे। पंचायत कार्यालय हल्दीखोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर लीडर देवन यादव, शहाब बाबू, गगण कुमार, हाजी मास्टर सेराज, मास्टर हबीब और एहतशाम वगैरह लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। और कर्पूरी ठाकूर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित किया।