किशनगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने अंबडेकर टाउन हॉल दी श्रद्धांजलि।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक आजादी से पूर्व हिंदुस्तान को आजाद मानकर अपनी भारतीय मुद्रा और विश्व को एकजुट करने की साहस रखने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को श्रद्धांजलि दी। वर्षों से कारगिल पार्क पर जिर्ण सर्न अवस्था में पड़ा नेताजी की भव्य मूर्ति को वहां से उठाकर टाउन हॉल में मूर्ति की साफ-सफाई करते हुए विद्यार्थी परिषद ने जयंती मनाई एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुख्य पार्षद से आग्रह पूर्वक यह मांग रखी गई की 26 तारीख से पूर्व वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के बाहर नगर परिषद द्वारा पूर्व निर्मित पार्क पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित की जाए यदि 26 तारीख तक नगर परिषद इस दिशा में अग्रसर कार्यवाही नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद स्वयं उक्त जगह पर नेताजी सुभाष चंद्र की मूर्ति स्थापित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसने देश के युवाओं को और विश्व के पटल पर अंग्रेजों की गुलामी से पूर्व हिंदुस्तान का एक फौज गठन किया था अपना एक मुद्रा चलाया था देश के नॉर्थ ईस्ट से लेकर दक्षिण के कोने तक सच्चे राष्ट्र भक्तों को एकत्र कर द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना पराक्रम दिखाने का कार्य किया था। ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित विद्यार्थी परिषद श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इस कार्यक्रम का संचालक अमित मंडल विभाग संयोजक के साथ उनके कंधे से कंधा मिलाकर विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया एवं नगर परिषद के द्वारा भारी मशीन उपलब्ध कराकर समर्थ मूर्ति को जंगल से उठाकर सही जगह पर स्थापित किया। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक दीपक चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोमु कुमार, एसएफडी मृत्युंजय कुमार, मिडिया प्रभारी साहिल, नगर सह मंत्री अमित कौशिक, एसएफएस प्रमुख देब मल्लिक, उज्जवल एवं पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव एंजल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।